Thursday, Apr 18 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वित्तीय साक्षरता, कैशलेस लेन-देन के लिए जागरुकता अभियान चलाएगा ओड़िशा

भुवनेश्वर, 26 सितंबर (वार्ता) ओड़िशा में वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन और कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद की बैठक ने आज इस अभियान को स्वीकृति दी।
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव असीत त्रिपाठी ने कहा कि लघु बचत संवर्ग के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है।
उन्होंने कहा कि लघु बचत के मौजूदा अधिकारियों को अब लघु बचत और वित्तीय समावेशन अधिकारी के तौर पर जाना जाएगा और उनकी सेवाओं का उपयोग इस अभियान के लिए किया जाएगा।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि छोटी बचत योजनाओं के जरिए पैसे जमा करना, बैंकों तथा डाक घर में लेन-देन करना आम लोगों के लिए आसान और सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह कोशिश लोगों को गैर-बैंकिंग और निजी वित्तीय संस्थानों के उच्च ब्याज की दर के लालच में धोखाधड़ी से बचाने मे मददगार साबित होगी।
शोभित जितेन्द्र
वार्ता
More News
राहुल गांधी ने चुनावी बांड विवाद को फिर से गरमाया

राहुल गांधी ने चुनावी बांड विवाद को फिर से गरमाया

17 Apr 2024 | 10:57 PM

मांड्या, 17 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ कांपने का जिक्र करते हुए चुनावी बांड पर बहस फिर से शुरू कर दी है।

see more..
image