Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति कोविंद होगें मुख्य अतिथि

हरिद्वार 03 अक्तूबर (वार्ता) उत्तराखंड के रुड़की में शुक्रवार को आयोजित होने वाले आईआईटी रुड़की के 19 वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे।
आईआईटी रुड़की के 19 वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे और एक घंटे कार्यकम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मोर्या, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शिरकत करेंगे। इस वर्ष दीक्षांत समारोह एक दिवसीय होगा जिसको तीन सत्रो में बांटा गया है। सुरक्षा के लिहाज से भी आईआईटी ने पुख्ता इंतजाम किए है।
दीक्षांत समारोह में पीएचडी, बीटेक, एमटेक के 2029 छात्र छात्राओं को डिग्री वितरित की जाएगी। जिसमें 1018 अंडरग्रेजुएट, 702 पोस्ट ग्रेजुएट, 309 पीएचडी छात्र दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
इसके पश्चात राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हेलीकाप्टर से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से वह तीन बजे हरिहर आश्रम कनखल पहुंचकर स्वामी अवधेशानद जी से व्यक्तिगत मुलाकात कर मन्दिर में पूजा अर्चना करेंगे। वहां से देहरादून के जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
सं राम
वार्ता
image