Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में अनशन पर बैठे युवकों से मिले राहुल

वायनाड, 04 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस नेता एवं स्थानीय सांसद राहुल गांधी ने कोझिकोड-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-766 पर बांदीपुर बाघ अभयारण्य के रास्ते यात्रा पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ कालपेट्टा में पिछले 10 दिन से अनशन पर बैठे युवकाें से मुलाकात की और उनके साथ एकजुटता जतायी।
श्री गांधी ने अनशन स्थल पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “ वन्य जीव संरक्षण जिस तरह आवश्यक है, उसी तरह लोगाें की समस्याओं का भी समाधान निकाला जाना चाहिए। वायनाड के लाेगों की समस्याओं को पूरा महत्व दिया जाना चाहिए और जल्द से जल्द उन्हें हल किया जाना चाहिए।”
कांग्रेस सांसद ने अनशन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए युवकों से भी मुलाकात की।
श्री गांधी के साथ विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय महासचिव पी के कुन्हालीकुट्टी, कांग्रेस नेता टी सिद्दीकी, एम के राघवन और सांसद एवं कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी थे।
गौरतलब है कि इस मार्ग पर लगभग एक दशक पहले यात्रा बंद कर दी गयी थी जिसके कारण कोझिकोड से आने वाले वाहनों को इरिट्टी होकर लंबे और मुश्किल रास्ते से जाना पड़ता है।
यामिनी.श्रवण
वार्ता
image