Friday, Apr 26 2024 | Time 01:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रशिक्षु पायलट की मौत

हैदराबाद, 06 अक्टूबर (वार्ता) तेलंगाना में विकाराबाद जिले में सेसना कंपनी के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से रविवार को एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गयी।
सूत्रों के अनुसार विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर सुल्तानपुर गांव के निकट कपास के खेत में गिर गया जिससे प्रशिक्षु पायलट प्रकाश विशाल की मौत हो गयी। वह राजीव गांधी उड्डयन अकादमी का छात्र था। अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान उसने बेगमपेट हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी।
विकाराबाद पुलिस के अनुसार हवाईअड्डे से उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान का राडार से संपर्क कट गया था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे से निकालकर विशाल का शव अस्पताल पहुंचाया।
बेगमपेट हवाईअड्डे से नागरिक उड्डयन विभाग का एक दल मौके के लिए रवाना हो गया है। जांच के मकसद से दुर्घटना स्थल को चारों से ओर से घेर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि हादसे के वक्त यह विमान नियमित अभ्यास उड़ान पर था और अनियंत्रित होकर खेत में गिर गया।
श्रवण. जितेन्द्र
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image