Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


शादीशुदा जिंदगी में दखल से नाराज दामाद ने की थी महिला की हत्या

नैनीताल, 7 अक्टूबर (वार्ता) पुलिस ने उत्तराखंड में कालाढूंगी के पास बोर नदी के किनारे मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार शादीशुदा जिंदगी में दखल से नाराज दामाद ने ही महिला की हत्या की थी।
हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने सोमवार को संवाददाताओं बताया कि कालाढूंगी थाना अंतर्गत बोर नदी के समीप ग्राम झलुवाझाला में पुलिस को 23 सितम्बर को एक महिला का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान ग्राम मझरा बाजपुर निवासी प्रेमवती के रूप में हुई थी, जिसके जेठ कालीचरण की ओर से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि प्रेमवती के दामाद कुटरैला निवासी गोविन्द सागर ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपनी सास को किसी काम के बहाने से बुलाया और बरहैनी के पास एक मोड़ पर ले जाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। सागर ने प्रेमवती की हत्या के बाद उसकी पहचान मिटाने के लिये उसके सिर पर पत्थरों से हमला कर सिर को बुरी तरह से भी कुचल दिया ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिछले साल प्रेमवती की पुत्री पूजा का विवाह उसके साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी सास उनकी शादीशुदा जिदंगी में दखल देती थी। अपनी बेटी को समझाने के बजाय उसके साथ अभद्रता करती थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया था।
सं. संतोष
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image