Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत

देहरादून 08 अक्तूबर(वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में बिजयादशमी के अवकाश पर नदी में नहाने गये दो छात्रों की पानी के तेज बहाव में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों में एक छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दोनों छात्र यहां एनडीए की तैयारी कर रहे थे। राजपुर थाना के चंद्रोटी क्षेत्र में यह हादसा हुआ।
घटना के बाद राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ)को बुलाया गया। बचाव अभियान के दौरान दोनों युवकों को नदी से बाहर निकालकर तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान अंशुमान शुक्ला (17), जो उत्तर प्रदेश के गाेंडा निवासी था, तथा सचिन पुंडीर (18) जो ग्राम तिपरपुर, सभावाला, थाना सहसपुर का निवासी था, के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि रहमान हॉस्टल में रहने वाले आठ से 10 युवक आज चंद्रोटी पुल, टोंस नदी के पास आये थे। तीन युवक नहाने के लिए नदी में गए, जिनमें से दो युवक नदी के तेज बहाव में आकर डूब गए। सभी युवक एनडीए की तैयारी कर रहे हैं।
सं.संजय
वार्ता
image