Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में ट्रेन से 13 किलो सोना जब्त, दो लोग हिरासत में

राउरकेला 10 अक्टूबर (वार्ता) ओडिशा में राजस्व खुफिया निदेशालय और सीमा एवं उत्पाद शुल्क की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मुंबई जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके पास से 13 किलोग्राम सोना जब्त किया जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संयुक्त टीम ने छापे में सोने के 110 बिस्कुट जब्त किये जिनका वजन 13 किलोग्राम है और कीमत पांच करोड़ से अधिक है।
संयुक्त टीम ने राजगंगपुर-झारसुगुडा रेलवे स्टेशन के बीच में छापा मारा और टीम ने इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
संयुक्त टीम ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना ले जाने के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी जिसके मद्देनजर छापा मारा गया था।
उप्रेती, यामिनी
वार्ता
image