Friday, Apr 26 2024 | Time 01:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


भाजपा विरोधी नेताओं काे डराने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है:कांग्रेस

बेंगलुरु,15 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को डराने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रही है ताकि वह अपने राजनीतिक उद्देश्यों को हासिल कर सके।
कांगेेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ यह कोई संयोग नहीं है कि जब भी देश में किसी तरह के चुनाव होते हैं तो कांग्रेसी नेताओं पर आयकर विभाग के छापों की नौटंकी शुरू हो जाती है। उन्होंंने कहा कि कांग्रेस देश के कानूनों का पालन करने की पक्षधर रही है लेकिन देश में भाजपा नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई नहीं होने से सवाल उठते हैं।
श्री वेेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा नेताओं ने कर्नाटक में भाजपा ने जनता दल (सेक्युलर) जद (एस) और कांग्रेस सरकार को गिराया है और इसके लिए विधायकों को धन की पेशकश की गई थी लेकिन किसी भी भाजपा नेता के खिलाफ किसी तरह के लेन देन का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और चुनाव आयोग केन्द्र सरकार की कठपुतली बन कर रह गए हैं और देश की जनता भाजपा सरकार की कार्यशैली देख रही है तथा आने वाले दिनों में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
कर्नाटक में पांच दिसंबर को 15 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि संबद्ध विधानसभा क्षेत्रों के स्थानीय नेताओं से सूचना मिलने के बाद ही टिकटों का वितरण किया जाएगा।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image