Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


श्रीनगर में एनआईटी को मिली स्वीकृति: धनसिंह रावत

देहरादून 15 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के श्रीनगर सुमाड़ी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा में अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की सुमाड़ी में एनआईटी की स्थापना एवं शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया।
श्री रावत ने कहा कि सुमाड़ी में ही एनआईटी का शिलान्यास 19 अक्टूबर को किया जाएगा जिसमें मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि सुमाड़ी एनआईटी का मामला पिछले नौ वर्षों से अधर में लटका हुआ है। जिसको लेकर विरोध हो रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से एनआईटी की स्थापना के लिए हरी झण्डी मिल गयी है।
शिक्षा मंत्री ने एनआईटी की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मानव संसाधन विकास मंत्री का धन्यवाद किया।
सं. उप्रेती
वार्ता
image