Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पंचायती राज प्रणाली को तेलंगाना में मजबूत किया जाएगा: राव

हैदराबाद, 17 अक्टूबर (वार्ता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि राज्य में पंचायती राज प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।
श्री राव ने बुधवार शाम यहां प्रगति भवन में स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य में सभी ग्राम पंचायतों, मंडल परिषदाें और जिला परिषदों को क्रियाशील बनाया जाएगा। इस दौरान पंचायती राज ट्रिब्यूनल के सदस्य के रूप में हाल ही में नियुक्त श्री गतिका अजय कुमार ने उनसे मुलाकात की और उन्होंने श्री राव को इसके लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर श्री राव ने ग्रामों के लिए बनाई गई 30 दिवसीय कार्य योजना पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग की तरफ से ग्राम पंचायतों को हर माह 339 करोड़ रुपए की निधि दी गई थी और एमपीपी तथा जेडपीटीसी के लिए धनराशि जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
श्री राव ने कहा कि उनका सपना प्रत्येक गांव को आदर्श गांव के तौर पर विकसित करना है और इसके लिए सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ग्राम स्तर पर एकता बनाए रखे और इस धनराशि का इस्तेमाल कर अपने गांवाें का विकास करें।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image