Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक सरकार ने पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाया

बेंगलुरु,19 अक्टूबर (वार्ता) कर्नाटक सरकार ने शनिवार को राज्य पुलिसकर्मियों को दीपावली के उपहार के तौर पर उनके वेतन संशोधन के लिए औरादकर समिति की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की ।
यहां जारी एक अधिसूचना में राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों के वेतन में वृद्धि करने की घोषणा की जिससे राज्य सरकार के खजाने पर वार्षिक 128.5 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
इसके अलावा राज्य सरकार की आेर से पुलिस कर्मियों काे मासिक जोखिम भत्ता दोगुना प्रदान किया जा रहा है। राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों के लिए वेतन वृद्धि की मांग को देखते हुए वर्ष 2016 में इस समिति का गठन किया था।
इससे पहले कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) गठबंधन सरकार ने वेतन बढ़ाने की सिफारिशों को लागू करने फैसला किया था लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं की थी।
मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने अपने बयान में कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों की मांग पर सकारात्मक रूख अपनाया और और समिति की सिफारिश को लागू किया।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image