Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अल्मोड़ा स्थित लीसा फैक्ट्री में आग

नैनीताल, 28 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दीपावली के दिन एक लीसा फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का लीसा एवं सामान जलकर खाक हो गया।
अल्मोड़ा के आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सोमेश्वर के ताकुला स्थित स्वराज मंडल ग्राम लीसा फैक्ट्री में रविवार को अचानक आग लग गयी। इसकी जानकारी एक ग्रामीण द्वारा आपदा नियंत्रण कक्ष एवं जिला नियंत्रण कक्ष को दी गयी। इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को भेजा गया। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
बताया गया है कि आग से फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये का लीसा जलकर खाक हो गया साथ ही फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंचा है। यह फैक्ट्री वन विभाग की है या फिर निजी क्षेत्र की यह जानकारी भी नहीं मिल पायी है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image