Friday, Apr 19 2024 | Time 22:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लाॅक प्रमुख तथा उपप्रमुखों के चुनाव का कार्यक्रम जारी

देहरादून 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड में राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जिला एवं क्षेत्र पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी 12 जिलों में आचार संहिता भी लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्क उप प्रमुखों के पदों पर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। आदर्श आचार संहिता बुधवार से लागू हो गई है जो मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम के तहत 02 नवंबर को नामांकन, इसी दिन नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 4 नवंबर को नामांकन वापसी और 7 नवंबर को मतदान और मतगणना होगी। क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्क उप प्रमुखों को पदों के चुनाव कार्यक्रम के तहत 2 नवंबर को नामांकन, इसी दिन नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 4 नवंबर को नामांकन वापसी और 6 नवंबर को मतदान और मतगणना होगी।
सं राम
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image