Friday, Mar 29 2024 | Time 17:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हाईकोर्ट ने देहरादून शराब कांड में सरकार, आबकारी विभाग से मांगा जवाब

नैनीताल, 31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने देहरादून में जहरीली शराब से हुई छह मौतों के मामले में दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए गुरूवार को सरकार एवं आबकारी विभाग से तीन सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की युगलपीठ ने देहरादून निवासी होशियार सिंह बिष्ट की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद ये निर्देश जारी किये। यह जानकारी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आशुतोष पोस्ती ने दी। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि विगत 19 सितम्बर को जहरीली एवं मिलावटी शराब पीने से देहरादून में छह लोगोें की मौत हो गयी थी और लगभग छह लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे।
याचिकाकर्ता की ओर से आगे कहा गया कि सरकार राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले की जांच में देरी कर रही है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग को कई बार अवैध शराब की बिक्री की शिकायत भेजी लेकिन आबकारी विभाग की ओर से उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। अंततः जिसके चलते छह लोगों की जान गयी।
याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया है कि पुलिस राजनीतिक दवाब के कारण इस मामले की जांच में कोताही बरत रही है। याचिकाकर्ता की ओर से इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच (सीबीआई) से कराने की मांग अदालत से की गयी है। साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है। मामले को सुनने के बाद अदालत ने सरकार एवं आबकारी विभाग के अलावा देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जांच अधिकारी को भी जबाब पेश करने को कहा है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image