Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अवैध रूप से पकड़े वाहनों के मामले में सरकार वस्तुस्थिति स्पष्ट करें : हाईकोर्ट

नैनीताल, 31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर में पकड़े गये अवैध वाहनों के मामले में दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को सोमवार तक वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को मुकर्रर की है।
मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की युगलपीठ में गुरुवार को सुनवाई हुई। जसपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की ओर से जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि वर्ष 2018 में ऊधमसिंह नगर पुलिस ने जसपुर में अवैध वाहनों के मामले में स्वयं एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी जांच कर पुलिस ने कुछ लग्जरी बेशकीमती गाड़ियों को संदिग्ध पाया। पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि इन बहुमूल्य गाड़ियों के चेसिस नम्बर में गड़बड़ी की गई है। इसके बाद पुलिस ने इन्हें जाँच के लिए भेज दिया।
याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि जाँच में ये गाड़ियां अवैध पाई गईं लेकिन पुलिस ने इन वाहनों को उन्हीं लोगों को वापस कर दी। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत से इस मामले की जांच करवाने की मांग की गई है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image