Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अमित शाह से इस्तीफा मांगना मूर्खता: येद्दियुरप्पा

बेंगलुरु, 03 नवंबर(वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा ने एक आडियो क्लिप के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की कांग्रेस की मांग पर रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की मांग करना कांग्रेस की बेवकूफी है।
उन्हाेंने कहा कि 17 विधायकों के इस्तीफे के लिए कांग्रेस श्री शाह को जिम्मेदार ठहरा रही है और इस बात के लिए श्री शाह से इस्तीफे की मांग मूर्खता है।
श्री येद्दियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा,“ विधायकों के इस्तीफे के लिए श्री शाह जिम्मेदार नहीं है जिनकी वजह से राज्य में जनता दल-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिर गई थी। इन विधायकों ने खुद ही इस्तीफा दिया था और उन्होंने अपना भविष्य भी खुद ही तय किया था।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कोर समिति की बैठक में उन्होंने जो बातें कही थीं, उनका गलत मतलब निकाला जा रहा है और कांग्रेस इस पूरे मामले का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है तथा यह मसला उच्चतम न्यायालय में ठहर नहीं पाएगा।
विपक्षी दल के नेता सिद्दारामैया पर तंज कसते हुए श्री येद्दियुरप्पा ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं है और एक वकील होकर भी वह बिना किसी जानकारी के इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनावों में भाजपा उन अयोग्य ठहराए गए विधायकाें को उम्मीदवार बनायेगी।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image