Friday, Apr 26 2024 | Time 01:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में इगास पर अवकाश नहीं, वायरल पत्र फर्जी: सरकार

नैनीताल, 7 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड में इगास यानी छोटी दिवाली आठ नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र फर्जी है।
प्रदेश की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आठ नवम्बर यानी इगास पर सार्वजनिक अवकाश को लेकर एक पत्र वायरल हो रहा है, जो पूरी तरह से फर्जी है। सरकार की ओर से छोटी दीवाली पर किसी प्रकार का कोई अवकाश की घोेषणा नहीं की गयी है। पत्र में कहा गया है कि वायरल हो रहे पत्र से प्रदेश में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। कई लोगों द्वारा अवकाश को लेकर जानकारी मांगी जा रही है, जिसके कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। अतः जनहित में यह स्पष्ट करना है कि शासन की ओर से उपरोक्त तिथि को कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
अपर मुख्य सचिव की ओर से यह भी संकेत दिये गये हैं कि शासन इस मामले को लेकर गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। शासन की ओर से इस मामले में मुुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ओर से पलायन को रोकने के लिये छोटी दीवाली यानी इगास अपने गांव में मनाने के लिये एक मुहिम चलायी जा रही है। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडियों से अनुरोध किया है कि वे इस बार की इगास अपने गांव में मनायें। इससे उत्तराखंड में हो रहे पलायन को रोकने में मदद मिल सकेगी। श्री बलूनी की पहल पर उत्तराखंड की कई हस्तियों ने इस साल अपने गांव में इगास मनाने का वादा किया है। श्री बलूनी ने भी इगास अपने गांव में मनाने का निर्णय लिया था लेकिन वह अस्वस्थ होने के कारण वह अपने गांव नहीं पहुंच रहे हैं। उनकी जगह पर उनके खास मित्र एवं भाजपा नेता संवित्र पात्रा उनके गांव में इगास मनाने आ रहे हैं।
सं. संतोष
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image