Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एफएटीएफ के मानकों को लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है भारत : रेड्डी

हैदराबाद, 08 नवंबर (वार्ता) केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि भारत वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के मानकों को पूरी तरह लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है और आतंकवाद के वित्त पोषण से संबंधित नेटवर्कों को ध्वस्त करने के लिए धन शोधन और टेरर फंडिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाए जायेंगे।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक ‘नो मनी फॉर टेरर’ विषय पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में आयोजित गृह मंत्रियों की अंतरराष्ट्रीय बैठक में श्री रेड्डी ने आतंकवाद के वित्त पोषण के मुद्दे पर भारत के विचार रखे।
श्री रेड्डी ने ‘उभरती हुई प्रौद्योगिकी और आतंकवाद के वित्तपोषण से पैदा होने वाले खतरे’ विषय पर आयोजित एक चर्चा के दौरान कहा कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से फलाह-ए-इंसानियत को आतंकवादी संगठन घोषित करने के बावजूद उसकी साइबर गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली है।
उन्होंने प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भारत एफएटीएफ के मानकों को लागू करने और धन शोधन तथा टेरर फंडिंग के खिलाफ सख्त एवं प्रभावी कदम उठाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
गृह मंत्रियों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में श्री रेड्डी के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक समेत पांच सदस्यीय एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी इस सम्मेलन में शामिल होने गया है। इस सम्मेलन में 65 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
रवि.श्रवण
वार्ता
More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
image