Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


96वीं अखिल भारतीय आटम जिमखाना प्रतियोगिता शुरू

नैनीताल, 11 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल में जिला क्रीड़ा संघ, जिमखाना क्लब और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से नैनीताल में 96वीं अखिल भारतीय ऑटम जिमखाना क्रिकेट कप प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में देशभर की 36 टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता में सोमवार को पहले दिन खेले गए मुकाबलों में वॉरियर क्रिकेट क्लब मुरादाबाद और हल्द्वानी क्रिकेट्स ने अपने-अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले चरण में अपनी जगह बना ली है।
डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में नैनीताल के मक्कार स्पोट्र्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में वारियर क्रिकेट क्लब मुरादाबाद ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 16वें ओवर में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। आमिर ने सर्वाधिक 51 रन बनाए।
दूसरे मैच में हल्द्वानी क्रिकेट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था इसके जवाब में नैनीताल की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
प्रतियोगिता सचिव मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को माउंट क्रिकेट्स नैनीताल और राइजिंग स्टार हरिद्वार तथा दूसरा मैच एसकेसी क्लब गाजियाबाद और विमसम क्लब नैनीताल के बीच खेला जाएगा।
सं राम
वार्ता
image