Friday, Apr 19 2024 | Time 08:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में पांच नये जिले बनाए जाने की अधिसूचना जारी

चेन्नई, 13 नवंबर (वार्ता) तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को एक गजट पत्र जारी कर राज्य में पांच नये जिलों के गठन की घोषणा की। तमिलनाडु में अब जिलों की संख्या 32 से बढ़कर 37 हो गयी है।
मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी की ओर से विधानसभा में की गयी घोषणा के मुताबिक राज्य सरकार ने पांच नये जिलों के गठन की एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि जल्द ही नये जिलाधिकारी नियुक्त किये जाएंगे।
सरकार ने बेहतर प्रशासन के लिए लंबे समय से लोगों की ओर से किये गये अनुरोध को समझते हुए जनवरी 2019 में पांच नये जिले बनाए जाने की घोषणा की थी।
विल्लूपुरम से कलाकुरिची जिला, कांचीपुरम से चेंगलपट्टु, तेनकासी से तिरुनेल्वी जिला बनाया जाएगा। श्री पलानीस्वामी ने अगस्त में कहा था कि वेल्लोर जिले को रानीपेट और तिरुपट्टुर समेत दो भागों में विभाजित किया जाएगा।
रवि.श्रवण
वार्ता
image