Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुलिस ने भाजपा नेता रिमझिम को हिरासत में लिया

कोलकाता 13 नवम्बर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को डेंगू मुक्त बनाने और विभिन्न मांगों को लेकर यहां नगर निगम (केएमसी) कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी की नेता नेता रिमझिम मित्रा और कार्याकर्ताओं को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा यहां सेंट्रल एवेन्यू से विरोध मार्च का आयोजन किया गया। इसे कोलाकात नगर निगम के मुख्यालय पर समाप्त होना था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया।
अभिनेत्री से राजनेता बनीं सुश्री मित्रा ने कहा, “हमारे पास विरोध प्रदर्शन करने की पूर्व अनुमति थी और यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ हाथापाई भी की है।”
उन्होंने कहा कि वह कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के समक्ष अपनी मांग पत्र प्रस्तुत करना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता और इसके आस-पास के क्षेत्रों से 44,852 डेंगू के मामले पाये गये हैं। सरकारी अधिकारियों के अनुसार जनवरी से अभी तक डेंगू से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
राम.संजय
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image