Friday, Apr 19 2024 | Time 22:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नन बलात्कार मामले की सुनवाई 30 नवंबर को

कोट्टायम 13 नवंबर (वार्ता) केरल की अदालत ने नन के साथ बलात्कार करने के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल मामले की सुनवाई 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।
मामले की सुनवाई कर रही अपर जिला न्यायालय की अदालत में बुधवार को न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण मामले की सुनवाई नहीं कर सकी। अब इस मामले की सुनवाई 30 नवंबर काे होगी।
बिशप के वकील की ओर से अब उसी दिन बिशप की जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए अदालत का रुख करने की संभावना है।
गौरतलब है कि पिछले साल 27 जून को एक नन ने कोट्टायम पुलिस प्रमुख के समक्ष बिशप पर 2014 से 2016 तक यौन शोषण के बारे में शिकायत दर्ज करायी थी। नन का बयान 28 जून को दर्ज किया गया था।
इस मामले में आरोपपत्र इस वर्ष नौ अप्रैल को दायर किया गया था। बिशप पर इस मामले में नन को गलत तरीके से कैद करने, बलात्कार करने, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और धमकाने के आरोप हैं।
संजय राम
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image