Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बागेश्वर जिला पंचायत उपाध्यक्ष के निर्वाचन को हाईकोर्ट में मिली चुुनौती

नैनीताल, 22 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म हो गये हैं लेकिन इससे संबंधित विवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है और बागेश्वर जनपद के जिला पंचायत उपाध्यक्ष के निर्वाचन का मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया है जिसकी सुनवाई 25 नवंबर को होगी।
मामले को पराजित प्रत्याशी भावना देवी ने चुनौती दी है। याचिकाकर्ता की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर भावना देवी और नवीन परिहार के बीच सीधा मुकाबला था, जिसमें लाॅटरी प्रणाली से नवीन परिहार को विजयी घोषित किया गया था। याचिकाकर्ता ने कहा है कि उनके पक्ष में दस वोट पड़े थे जिनमें एक मत को निरस्त कर दिया गया था जो कि अनुचित है। उन्होंने कहा कि बराबर मत होने की स्थिति में लाॅटरी प्रक्रिया अपनायी गयी।
लाॅटरी प्रक्रिया में भी उनके नाम की पर्ची निकली लेकिन बावजूद इसके नवीन परिहार को विजयी घोषित कर दिया गया। याचिकाकर्ता ने विजयी प्रत्याशी के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। इस मामले में सुनवाई 25 नवंबर को होगी
रवीन्द्र, प्रियंका
वार्ता
image