Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


‘नागा जनजाति एकजुटता बनाए रखें’

कोहिमा 24 नवंबर (वार्ता) नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पट्टोन ने सभी नागा जनजातियों का भौगोलिक और भाषाई मतभेद भुलाकर एकजुट होने का आह्वान किया है।
और कहा पूर्वी नागालैंड के भाई इस पर मार्गदर्शन कर सकते है तथा सभी शेष नागाओं को भाईचारा और एकता बनाये रखने का प्रयास करना चाहिये।
श्री पट्टोन ने शनिवार को पूर्वी नागालैंड पीपुल्स यूनियन दीमापुर के रजत जयंति समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह अनिवार्य है कि सभी नागा जनजाति एक एकजुट और एक एक परिवार की तरह मिलकर रहें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक आम धारणा है कि पूर्वी नागालैंड “पिछड़ा” हुआ है लेकिन वह किसी भी व्यक्ति के पिछड़ेपन पर विश्वास नहीं करते, ईश्वर ने सभी को समान बनाया है,लेकिन ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन समेत कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां विशेष ध्यान देने की जरुरत है।
उप्रेती आशा
वार्ता
image