Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पंचायत अध्यक्ष चुनाव धांधली पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

नैनीताल, 29 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चमोली जिला पंचायत चुनाव में धांधली के आरोप में शुक्रवार को चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।
यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धांधली के मामले को लेकर दायर याचिका पर आज सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग से स्थिति स्पष्ट करने और नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य दस लोगों को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी।
चमोली निवासी राजेन्द्र सेमवाल ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन में धांधली का आरोप लगाते हुए इस चुनाव को रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया है कि जिला पंचायत सदस्यों को कई तरह के प्रलोभन दिये गये हैं। इसकी शिकायत जिलाधिकारी चमोली से भी की गयी लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गयी। याचिकाकर्ता ने शपथ ग्रहण से पहले नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है।
सं राम
वार्ता
image