Friday, Apr 19 2024 | Time 18:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


द्रमुक स्थानीय निकाय चुनाव को बाधित नहीं कर रही है: स्टालिन

चेन्नई, 02 दिसंबर (वार्ता) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के.पलानीस्वामी के उन आरोपाें का खंडन किया कि द्रमुक स्थानीय निकाय चुनावों को टलवाने की कोशिश कर रही है।
श्री स्टालिन ने पुड्डुचेरी में पत्रकारों से कहा कि वह शुरू से ही कह रहे हैं कि सभी वार्डों के परिसीमन का काम पूरा होने और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आरक्षण की प्रकिया सुनिश्चत किए जाने के बाद ही स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक गलत आरोप लगा रही है और हमने किसी भी स्टेज पर स्थानीय निकाय चुनावों को रुकवाने की कोशिश नहीं की।
ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों को दो चरणों में कराए जाने की राज्य चुनाव आयोग की घोषणा का समर्थन करते हुए श्री स्टालिन ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव कराए जाने चाहिए।
उन्होेंने कहा, “ हम सिर्फ इस बात को लेकर अदालत में गए ताकि वैधानिक प्रावधानों का पूरा पालन हो और हमारी मंशा चुनावों से बचने अथवा इन्हें टलवाने की नहीं है।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image