Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड का अनुपूरक बजट सदन में पेश

देहरादून 05 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को वर्ष 2019-20 का 2533.90 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया।
राज्य के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि यह बजट कुल 2533 करोड़ 90 लाख रुपये का है। इसमें राजस्व मद में कुल 1606 करोड़ 33 लाख रुपए तथा पूंजीगत मद में 927 करोड़ 56 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें वेतन मद में 166 करोड 65 लाख रुपये, जबकि पेंशन आदि मद में 33 करोड़ 18 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
श्री कौशिक ने बताया कि विश्व बैंक सहायतित ग्रामीण पेयजल एवं पर्यावरण स्वच्छता परियोजना के अंतर्गत 70 करोड़ रुपये और केंद्रीय सहायतित योजनाओं के अंतर्गत 848 करोड़ 11 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए 20 करोड़ रुपये और पुलिस द्वारा बंद किये गये वाहनों को खरीदने हेतु एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ने बताया कि इस अनुपूरक बजट में पुलिस विभाग के आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए चार करोड रुपए और जेलों के निर्माण तथा भूमि खरीदने को 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और अन्य 64 योजनाओं और मदों के लिये शेष धनराशि प्रावधानित की गई है। सदन के पटल पर इस अनुपूरक बजट को पेश किये जाने के बाद सदन को शुक्रवार तक के लिये स्थगित कर दिया गया।
सं. उप्रेती
वार्ता
image