Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में शाम पांच बजे तक 60 फीसदी मतदान

बेंगलुरु, 05 दिसंबर (वार्ता) कर्नाटक के 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर गुरुवार को हो रहे उपचुनावों में शाम पांच बजे तक 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
निर्वाचान आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जबकि अपराह्न चार बजे तक यह 46.62 प्रतिशत था। इससे पहले अपराह्न दो बजे तक करीब 32.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सुबह हालांकि मतदान की रफ़्तार सुस्त थी लेकिन उसके बाद मतदान प्रतिशत में लगातार इजाफा हुआ। आयोग के अनुसार 4,185 मतदान केंद्रों पर करीब 37.78 लाख लोगों के मतदान करने की उम्मीद है। जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें अथानी, कागवाड़, गोकक, येल्लापुर, हीरेकेरुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुर,के आर पुरम, यशवंतपुर, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसकोटे, केआर पेट और हुनसुर शामिल हैं।
वर्तमान में चिकबल्लापुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। वहां शाम पांच बजे तक करीब 79.8 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान के आर पेट विधानसभा क्षेत्र में 37.5 प्रतिशत है।
जतिन.श्रवण
वार्ता
image