Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


डीएम और एसडीएम को अवमानना के मामले में नोटिस

नैनीताल, 07 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने शनिवार को ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी, सितारगंज की उप जिलाधिकारी के अलावा अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने अधिवक्ता दयानंद और अन्य की ओर से दायर अवमानना याचिका की सुनवाई के बाद ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी, सितारगंज की उप जिलाधिारी के अलावा अधिशासी अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी कर दो जनवरी तक जवाब पेश करने को कहा है। उच्च न्यायालय ने कहा है कि क्यों न आपके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही अमल में लायी जाये। इस मामले में अगली सुनवाई के लिये 2 जनवरी को होगी।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय की ओर से सार्वजनिक स्थानों और गलियों तथा सड़कों पर अतिक्रमण को चिन्हित करने के मामले में जिलास्तर पर कमेटी के गठन के निर्देश दिये गये थे। न्यायालय की ओर सभी कमेटियों को तीन माह के अंदर अतिक्रमण का चिन्हिकरण कर अदालत में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था। याचिकाकत्ताओं ने अदालत को बताया कि न्यायालय के आदेश के नाम पर जिला प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है सड़क चौड़ी करने के नाम पर उनकी दुकानें तोड़ी जा रही है।
सं राम
वार्ता
image