Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


शाह के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं कांग्रेस सांसद और तृणमूल समर्थक : बिष्टा

दार्जिलिंग, 10 दिसंबर (वार्ता) दार्जिलिंग से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजू बिष्टा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि असम के कांग्रेस सांसद और तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थक नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं।
श्री बिष्टा ने कहा कि असम के कांग्रेस सांसद और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक यहां यह झूठ फैला रहे हैं कि, “श्री शाह ने कल लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) पर बहस के दौरान गोरखाओं को ‘घुसपैठिया’ कहा।”
उन्होंने, “मैं दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं जहां गोरखा समुदाय के लोग सबसे ज्यादा हैं। मैं कल संसद में मौजूद था और और मैं यह सिद्ध कर सकता हूं कि श्री शाह ने गोरखाओं के लिए ऐसे किसी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। मैं इन लोगों को चुनौती देता हूं कि वह कोई क्लिप दिखाएं जहां श्री शाह ने गोरखाओं को ‘घुसपैठिया’ कहा हो।”
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हर कोई जानता है कि गृह मंत्री ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बंगलादेशी मुसलमानों जैसे लोगों को ‘घुसपैठिया’ कहा था।
शोभित, प्रियंका
वार्ता
image