Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड की चोटियाें में मौसम का पहला हिमपात

देहरादून, 12 दिसम्बर(वार्ता) उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में गुरुवार को रिमझिम बारिश के साथ इस माैसम की पहली बर्फबारी हुई। जबकि मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य में तापमान में गिरावट आयी है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद के कई ऊंची चाेटियों में आज सुबह से ही मध्यम बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल में बर्फबारी की रिपोर्ट मिली है। ओली में करीब सवा फुट ऊंची (मोटो) बर्फ की चादर बिछ गई हैं।
राज्य के देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, ऋषिकेश, उधमसिंह नगर, काशीपुर जैसे मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर सुबह से लगातार हल्की बारिश हो रही है, जबकि कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। वर्षा और बर्फबारी के कारण मौसम सर्द हो गया है।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने मौसम खराब होने के कारण जनपद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image