Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जिलाधिकारी ने दिए अलाव जलाने के आदेश

देहरादून 13 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साथ-साथ राज्य के अधिकतर सभी पर्वतीय जिलों में हाड कंपाने वाली ठंड बढ़ गयी है एक ओर जहां लोग ठंड से कांप रहे हैं तो वहीं शुक्रवार को देहरादून जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने ठंड से किसी तरह की जनहानि ना हो इसको देखते हुए सभी जगह पर अलाव जलाने के आदेश जारी किए हैं।
श्री रविशंकर ने कहा की पूरे जनपद के अंदर लगभग 45 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है नगर निगम सर्दी को बढ़ते हुए देखकर 34 जगह पर अतिरिक्त अलाव जलाने का काम किया जाएगा। यह कार्य आज से शुरू किया गया।
कड़ाके की ठंड की वजह से कहीं पर भी कोई जनहानि नहीं हो इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए समस्त क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि रात में भी दो तीन बार पेट्रोलिंग करेंगे खुले आसमान में मिलेंगे तो उनको तुरंत रेन बसेरों में पहुंचेंगे नगर निगम महिलाओं के लिए भी रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image