Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में भाकपा कार्यालय में बदमाशों का हमला

बेंगलुरु 25 दिसम्बर (वार्ता) कर्नाटक के बेंगलुरु में बुधवार को तड़के कुछ बदमाशों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के प्रदेश कार्यालय पर हमला कर परिसर में खड़े वाहनों और सम्पत्ति को आग लगा दी।
भाकपा के सूत्रों के अनुसार सशस्त्र बदमाशों ने पेट्रोल बमों के साथ कार्यालय पर हमला किया और पार्किंग में खड़े कई वाहनों को आग लगा दी।
सूत्रों ने कहा इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
भाकपा का मानना है कि सीएए और एनआरसी पर पार्टी के रुख के विरोध में पार्टी कार्यालय पर हमला किया गया है, भाकपा ने इस घटना का विरोध दर्ज करने का फैसला किया है।
सूत्रों के अनुसार भाकपा ने इस घटना को लोकतांत्रिक अधिकारों और विरोध के अधिकार पर सीधा हमला करार देते हुए उपद्रवियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।
राम टंडन
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image