Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में सीएए के विरोध में एनटीके का बंद बेअसर

पुड्डुचेरी 27 दिसंबर(वार्ता) तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी नाम तमिजार काची (एनटीके) की ओर से पुड्डुचेरी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शुक्रवार को आहूत 12 घंटे का बंद बेअसर रहा

बंद के दौरान सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे और बस,टैक्सी तथा अन्य वाहनों का परिचालन सामान्य रहा।
इस बीच नेल्लीथोप्पे में एक बस को रोकने के प्रयास करने के मामले में एनटीके के कम से कम 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने आज बंद का आह्वान किया था लेकिन व्यापरियों के आग्रह पर उन्होंने इसे फिलहाल स्थगित कर दिया । व्यापारियों ने आग्रह किया था कि चूंकि पूरे साल कामकाज ठीक नहीं चला और अब इस समय कामकाज कुछ अच्छा चल रहा है ,ऐसे बंद से उन्हें नुकसान होगा। लेकिन एनटीके ने कहा था कि वह बंद का आह्वान करेगी।
आशा जितेन्द्र
वार्ता
image