Friday, Mar 29 2024 | Time 18:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा के वरिष्ठ आईएएस बी के उपाध्याय निलंबित

भुवनेश्वर 30 दिसंबर (वार्ता) ओडिशा सरकार ने रिश्वत लेने के मामले में राज्य सतर्कता विभाग की ओर से पकड़े जाने के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी एवं बागवानी निदेशक बी के उपाध्याय को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी काे यहां राजधानी में रिश्वत लेते रंगे पकड़ा था और बाद में उन्हें गिरफ्तार भी किया था।
सूत्रों के मुताबिक आईएएस अधिकारी ने एक बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। सतर्कता विभाग के अधिकारी अब उनके निवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पारदर्शिता सरकार का महत्वपूर्ण स्तंभ है। हम भ्रष्टाचार में फंसे किसी भी अधिकारी को भी नहीं बख्शेंगे।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image