Friday, Apr 19 2024 | Time 16:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री का मालिक गिरफ्तार

कोलकाता, 04 जनवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद शनिवार को फैक्ट्री के मालिक नूर हुसैन को अमडांगा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मालिक के खिलाफ गैर जमानती मामला दर्ज किया है।
उत्तर 24 परगना के नैहाटी में शुक्रवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इन पटाखा कारखानों में देशी बम बनाए जा रहे थे। इस हादसे के सभी पीड़ित फैक्ट्री के मजदूर थे।
इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस मामले की विशेषज्ञों से जांच करानी की मांग की। श्री धनखड़ ने कहा कि प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार है क्योंकि ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि फैक्ट्री में देशी बम बनाए जा रहे थे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नैहाटी के मस्जिपारा में फैक्ट्री में हुए धमाके में सात लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि फैक्ट्री में देशी बम बनाए जा रहे थे।”
भारतीय जनता पार्टी के बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने भी कल इस मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की थी।
शोभित.श्रवण
वार्ता
image