Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं दो मार्च से

नैनीताल, 06 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड विद्यालय परीक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं आगामी दो मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड से पहले प्रयोगात्मक परीक्षायें सम्पन्न कर दी जायेंगी।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कक्षाओं की परीक्षा का कार्यक्रम बोर्ड के रामनगर मुख्यालय से सोमवार को जारी किया गया। बोर्ड की सचिव डा0 नीता तिवारी के अनुसार दो मार्च से बोर्ड की परीक्षायें शुरू होंगी। दो मार्च से हाईस्कूल तथा तीन मार्च से इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षायें शुरू होंगी। दो मार्च को पहले दिन हाईस्कूल के हिन्दी विषय के साथ परीक्षा की शुरूआत होगी।
उन्होंने बताया कि दोनों की परीक्षायें 25 मार्च को एक साथ समाप्त होंगी। इसी के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षायें एक फरवरी से शुरू होंगी जो कि 24 फरवरी तक संचालित होंगी। इस बार बोर्ड परीक्षायें एक ही पाली में सुबह संचालित की जायेंगी।
बोर्ड की सचिव की अनुसार परीक्षाओं के लिये 1324 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस बार प्रदेश में कुल 271415 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल की परीक्षा में 150289 जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 121126 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
रवीन्द्र टंडन
वार्ता
More News
पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

20 Apr 2024 | 8:30 PM

चिक्कबल्लापुर, 20 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लोक सभा चुनाव के पहले चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विकसित भारत के पक्ष में मतदान हुआ है।

see more..
image