Friday, Apr 26 2024 | Time 00:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एसएसआई की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

पलक्कड़, 10 जनवरी (वार्ता) केरल पुलिस ने तमिलनाडु-केरल सीमा स्थित कलियाक्काविलाई जांच चौकी के पास एक विशेष पुलिस उप निरीक्षक (एसएसआई) की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में शुक्रवार सुबह यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया।
यहां मिली रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों एम. तौफीक और ए. अब्दुल शमीम को हिरासत में लिया है। दोनों एक चरमपंथी संगठन से ताल्लुक रखते हैं। तमिलनाडु पुलिस की क्यू शाखा ने आरोपियों के फोटो जारी किये थे।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में मदद मिली थी। फुटेज से ऐसे संकेत मिले थे कि आरोपी केरल की ओर भागे थे। केरल पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक हमलावर पास की एक मस्जिद से निकलकर आये थे और गोलीबारी की आवाजें सुनकर लोगों को घटनास्थल की ओर आते देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने आरोेपियों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की थी। मामले की जांच कर रही केरल और तमिलनाडु पुलिस की संयुक्त टीम का मानना है कि यह हत्या किसी चरमपंथी संगठन ने करायी है।
गौरतलब है कि कन्याकुमारी जिले में कालियाक्कवई जांच चौकी पर तमिलनाडु पुलिस के विशेष उप निरीक्षक (एसएसआई) विल्सन की बुधवार रात दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। केरल के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने गुरुवार को कहा था कि हत्यारों के संबंध आतंकवादी संगठन से हैं और वे कन्याकुमारी के ही निवासी हैं।
यामिनी.श्रवण
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image