Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हल्द्वानी में जियो की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू

हल्द्वानी 11 जनवरी (वार्ता) उत्तराखण्ड में कुमाऊं मण्डल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में रिलायंस जियो की ब्राॅडबैंड इंटरनेट सेवा जियो फाइबर शनिवार को शुरु हो गयी।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कंपनी ने इंटरनेट सेवा की शुरुआत के लिए फिलहाल पीलीकोठी और जजफार्म इलाकों का चयन किया है।
स्थानीय स्तर पर कंपनी के प्रबंधक (जे.सी) राहुल बख्शी ने आज यहां बताया कि कंपनी को अभी तक कुल 45 ग्राहकों के अनुरोध पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें से 10 उपभोक्ताओं को जियो फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ दिया गया है।
वहीं संयोजन टीम में शामिल एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर यूनीवार्ता को बताया कि वर्तमान में कुल सात ग्राहकों के अनुरोध पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें से आज तक दो ग्राहकों को जियो फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ा जा गया है।
श्री बख्शी ने बताया कि हल्द्वानी में जियो फाइबर की पहली उपभोक्ता जजफार्म निवासी कला बिष्ट बनीं जिन्होंने 699 रुपये के मासिक प्लान का चयन किया है।
उन्होंने बताया कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं को इंटरनेट संयोजन के साथ राउटर, 4-के सेट टाॅप बाक्स और एक कालिंग फ्री लैंडलाइन नम्बर भी उपलब्ध करा रही है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image