Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बर्फ में फंसे छात्रों में से एक की मृत्यु, छह सुरक्षित निकाले

देहरादून, 11 जनवरी(वार्ता) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में भारी बर्फबारी के कारण जंगल में फंसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के सात छात्रों को राज्य आपदा राहत दल (एसडीआरएफ) और पुलिस ने बिशेष अभियान चलाकर खोज निकाला। इनमें से एक छात्र की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य छह सुरक्षित हैं।
एसडीआरएफ की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत, बड़कोट के राड़ी टॉप के समीप आईटीआई के सात छात्र धरासू-उत्तरकाशी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पैदल ही जंगल के रास्ते से घर लौटते समय अत्यधिक हिमपात में फंस गए और रास्ता भटक गए थे। ये सभी छात्र चिन्यालीसौड़ एवं उत्तरकाशी के निवासी है।
उक्त घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम सड़क मार्ग से लगभग आठ से 10 किमी अति दुर्गम पैदल मार्ग से होते हुए कल रात बजे बर्फ में फंसे छात्रों के पास पहुँची। इनमें से छह छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन एक छात्र अनुज सेमवाल (18) निवासी लम्बगांव, उत्तरकाशी का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब था। टीम ने तत्काल सभी को बड़कोट पहुँचाया। बीमार छात्र अनुज को बड़कोट अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सं. उप्रेती
वार्ता
image