Friday, Apr 19 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जोशी ने निर्माण कार्य में सुस्ती पर अधिकारियों को लगाई फटकार

देेहरादून 12 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के कालीदास रोड़ और नैशविला रोड़ के लिए जारी बजट के बाद कार्य प्रगति अत्यधिक सुस्त होने पर लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी और अधिकारियों काम मे तेजी लाने को कहा है।
विधायक जोशी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों का तालमेल नहीं होने के कारण सड़क निर्माण का कार्य समय सीमा के अन्दर प्रारम्भ नहीं हो पाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा के भीतर खम्बों का स्थानान्तरण एवं नालियों को निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि सड़क निर्माण का कार्य भी अतिशीघ्र प्रारम्भ कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि यह सड़क राज्य वित्त के माध्यम से 2.06 करोड़ रुपये की धनराशि से बनायी जा रही है।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शैलैन्द्र सिंह, लोनिवि के अधिशासी अभियंता जेएस चैहान, एसडीओ के जोशी, लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता जेएस रावत, भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र सिंह राणा, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, प्रदीप रावत, अतुल गोयल, अनुज रोहिला, दीपक कुकरेती आदि उपस्थित थे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image