Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गंगा सागर में लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

सागर द्वीप, (गंगा सागर) 13 जनवरी (वार्ता) मकर संक्रांति के शुभ मौके से पहले ही अब तक करीब 15 लाख श्रद्धालु गंगा सागर में डुबकी लगा चुके हैं।
पवित्र स्नान की शुरुआत हालांकि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात से शुरू होगी, लेकिन मकर संक्रांति के प्रमुख दिन भीड़ से बचने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहले ही स्नान कर चुके हैं। मकर संक्रांति के दिन अंतिम स्नान होगा।
जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक सोमवार की दोपहर तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा सागर में डुबकी लगा चुके हैं।
महाराष्ट्र से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि लोग भीड़ से बचने के लिए मकर संक्रांति से पहले स्नान कर लौट जाना चाहते हैं, लेकिन इस बार मेले की व्यवस्था और सेवाओं से श्रद्धालु खुश हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और गंगासागर में स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए करीब 10 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा गंगासागर और कचूबेरिया में लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं तथा हेलिकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है। इस साल बीमार तीर्थयात्रियों की सहायता और उन्हें अस्पताल पहुुंचाने के लिए दो हेलिकाप्टर तैनात किये गये हैं।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image