Friday, Mar 29 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेंगलुरु पुलिस फायरिंग मामले में कर्नाटक सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस

बेंगलुरु, 14 जनवरी (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मेंगलुरु में 19 दिसंबर को हिंसा और पुलिस कार्रवाई के मामले में मंगलवार को कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी कर इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
स्थानीय पुलिस ने 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर गोलीबारी की थी जिसमें दो लोग मारे गये थे। पुलिस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में 48 घंटे से अधिक समय तक कर्फ्यू लगा दिया गया था।
जनता दल (एस) के नेता इकबाल और पंचायत सदस्य सुलिया पत्तन ने याचिका दायर कर उच्च न्यायालय से मामले में हस्तक्षेप करने और राज्य सरकार को मामले की न्यायिक जांच का आदेश देने की मांग की थी। उच्च न्यायालय की पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार को नोटिस जारी किया और इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
अदालत ने सरकार से कहा कि वह मामले में दायर सभी शिकायतें उसके समक्ष प्रस्तुत करें। मामले की अगली सुनवाई पांच फरवरी को होगी।
यामिनी, रवि
वार्ता
image