Friday, Mar 29 2024 | Time 02:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता सरकार को आयुष्मान योजना पर करना चाहिए विचार: धनखड़

कोलकाता 18 जनवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार (तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली सरकार) को इस बात पर विचार करना चाहिए कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है?
श्री धनखड़ ने सवाल किया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये का लाभ अर्जित करना पश्चिम बंगाल के लोगों का अधिकार है।
राज्यपाल ने कहा, “नेशनल लाइब्रेरी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हेल्थ मिशन के कार्यक्रम में शामिल हुआ। राज्य सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है?
उन्होंने कहा, “प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये का लाभ लेना पश्चिम बंगाल के लोगों का अधिकार है।”
प्रियंका.संजय
वार्ता
image