Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एसएफआई नेताओं के निष्कासन के लिए धरने पर बैठे छात्र

कोच्चि, 20 जनवरी (वार्ता) केरल में कोच्चि विश्वविद्यालय में छात्रों का एक समूह स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के नेताओं के निष्कासन की मांग को लेकर सोमवार को धरने पर बैठ गया।
एसएफआई नेता की कार एक छात्र से टकरा गयी जिसके बाद छात्र एसएफआई के नेताओं के निष्कासन की मांग करने लगे। छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और प्रशासनिक भवन परिसर में एसएफआई के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुलपति के कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना खत्म किया।
इस मामले में एसएफआई के प्रजीत और राहुल का नाम आया है। कैंपस का छात्र अज़ील अब्बूबकर को कार से टक्कर लगने के बाद चोटें आयी हैं। पुलिस ने एसएफआई नेता के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। कुछ छात्रों ने बताया कि उनका यह प्रदर्शन किसी पार्टी के विरुद्ध नहीं बल्कि एसएफआई नेता के खिलाफ है।
शुभम.श्रवण
वार्ता
image