Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में एनआरसी, एनपीआर लागू नहीं करने की घोषणा करे अन्नाद्रमुक: द्रमुक

चेन्नई, 21 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक ने सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक से यह घोषणा करने का आग्रह किया है कि वह राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लागू नहीं होने देगी।
द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन की अध्यक्षता में मंगलवार को बुलाई गई कार्यकारी बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया और संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक (सीएबी) का समर्थन करने के लिए अन्नाद्रमुक की निंदा भी की गई।
द्रमुक ने कहा कि अन्नाद्रमुक ने लगातार यह कहकर लोगों का ध्यान भटकाया है कि सीएए से कोई भी व्यक्ति प्रभावित नहीं होगा। तमिलनाडु सरकार ने केरल और पंजाब की तरह राज्य विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित नहीं कर राज्य के लोगों को धोखा दिया है।
द्रमुक ने धर्म के नाम पर देश के लोगों को बांटने के भारतीय जनता पार्टी के प्रयासों के साथ सहयोग करने के खिलाफ अन्नाद्रमुक को चेतावनी दी और इससे यह घोषणा करने का आग्रह किया कि वह राज्य में एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं करेगी।
द्रमुक ने बैठक में एक और प्रस्ताव पारित कर भारत में रह रहे श्रीलंकाई तमिलों के लिए दाेहरी नागरिकता देने की भी मांग की। पार्टी ने शहरी स्थानीय निकयों का चुनाव जल्द से जल्द कराने की भी मांग की।
प्रियंका.श्रवण
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image