Friday, Apr 19 2024 | Time 10:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिवेन्द्र को उप्र के मंत्री कपिल देव ने गंगा यात्रा के लिए आमंत्रित किया

देहरादून, 23 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं मुजफ्फरनगर से विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण पर 27 जनवरी को गंगा यात्रा के शुभारंभ एवं गंगा पूजन के लिए आमंत्रित किया। जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सहमति प्रदान की।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गंगा के प्रति अटूट श्रद्धा, स्वच्छता एवं निर्मलता के संकल्प को गति देने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की 27 से 31 जनवरी तक बिजनौर से कानपुर और बलिया से कानपुर तक दो यात्राएं शुरू होंगी। इस 1358 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 27 जिलों, एक हजार ग्राम सभाओं, 21 नगरीय क्षेत्रों में गंगा के प्रति जनजागरण, शुद्धता, स्वच्छता, पवित्रता के साथ सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, गंगा मैदान, वृक्षारोपण, शिक्षा, पर्यावरण, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image