Friday, Apr 19 2024 | Time 20:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


खटीमा में फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

नैनीताल, 23 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के ऊधमिंसंह नगर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एवं पुलिस को संयुक्त रूप से गुरुवार को उस समय सफलता हाथ लगी जब लंबे समय से फरार चल रहा एक इनामी बदमाश को उन्होंने धर दबोचा और अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।
ऊधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला खटीमा थाना का है। खटीमा के झनकइया गांव निवासी गोपाल विश्वास पुत्र गोविंद विश्वास 2011 से फरार चल रहा था। वह दुष्कर्म और कई संगीन मामलों में वांछित था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और पहचान छिपाकर लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ 5000 का ईनाम भी घोषित कर रखा था।
एसटीएफ और पुलिस की टीम पिछले नौ सालों से उसकी तलाश में जुटी थी। एसटीएफ को आज मुखबिर से पता चला कि आरोपी मझोला आया है। इसके बाद एसटीएफ और पुलिस दोनों ने मिलकर उसके खिलाफ संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

तमिलनाडु लोकसभा चुनाव: पांच बजे तक 63.20 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 7:43 PM

चेन्नई, 19 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु में शुक्रवार को लोकसभा की 39 सीटों के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक कुल 6.23 करोड़ मतदाताओं में से 63.20 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image