Friday, Mar 29 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नेपाल में मरे पांच पर्यटकों का केरल में हुआ अंतिम संस्कार

तिरुवनंतपुरम 24 जनवरी (वार्ता) नेपाल के एक रिसॉर्ट में दम घुटने से मरे केरल के पांच पर्यटकों का तिरुवनंतपुरम के नजदीक चेंकोट्टूकोनम में शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दुबई में काम करने वाले अभियंता प्रवीण कृष्णन नायर, उनकी पत्नी शरण्या शशि तथा उनके तीन बच्चों श्रीबद्र, अर्च तथा अभिनव की अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग उनके पैतृक आवास पर आए।
नयी दिल्ली से गुरुवार मध्य रात्रि इन सभी के शवों को यहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगाया गया था और इसके बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शव गृह में रखा गया था। तीनों बच्चों के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
उधर, इसी हादसे में मरे तीन अन्य लोगों रंजीत कुमार, उसकी पत्नी इंदुलक्ष्मी तथा दो साल के बेटे वैष्णव के शव को अंतिम संस्कार के लिए आज दोपहर में उनके पैतृक गांव कोझिकोड लाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि केरल से पर्यटकों का पंद्रह सदस्यीय दल नेपाल गया था और वहां की राजधानी काठमांडू के दमन में स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरा था, जहां दम घुटने से आठ पर्यटकों की मौत हो गयी थी।

पोस्टमार्टम सहित सभी औपचारिकाएं पूरी करने के बाद सभी मृतकों के शवों को गुरुवार को नेपाल से दिल्ली लाया गया था।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image