Friday, Apr 19 2024 | Time 22:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


प्रदेश कांग्रेस की नयी कार्यकारणी को लेकर घमासान

देहरादून, 27 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड में नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस मामले में रविवार को नया मोड़ उस समय आ गया जब प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि श्री धामी की तरह उनके साथ भी ऐसा ही हुआ तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते।
श्री सिंह ने प्रदेश कांग्रेस सूची जो पार्टी हाईकमान की बेहद गोपनीय फाइलों में सेंधमारी का दावा करते हुये कहा कि यह किसी का षड़यंत्र है। श्री सिंह के अनुसार पार्टी प्रभारी ने हरीश धामी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 16वें नंबर पर जगह दी थी, लेकिन यह बेहद गंभीर विषय है कि उनको प्रदेश सचिव के लिए सबसे आखिरी नंबर पर सूची में शामिल किया गया।
उन्होंने कहा कि अब यह देखना होगा कि यह षडयंत्र किसने किया है। वह पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी से भी इस मामले पर बात करेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक हरीश धामी प्रदेश सचिव पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं और पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे चुके हैं। ऐसे में हरीश धामी का गुस्से को जायज बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि यदि उनके साथ ऐसा होता तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते।
सं राम
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image